चुनाव चिन्ह मामला: उद्धव की याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने की स्वीकार, बुधवार दोपहर बाद होगी सुनवाई
नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्णय के खिलाफ उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गए है। उन्होंने अदालत में याचिका डालकर आयोग के निर्णय को गलत बताया है। उद्धव की दायर याचिका को अदालत ने स्वीकार कर ली है। इसी के साथ बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सुनवाई करने की बात कही है।
Supreme Court says it will take up tomorrow at 3:30 pm, the plea filed by Uddhav Thackeray-led faction of Shiv Sena challenging the Election Commission's decision on the symbol "Bow and Arrow"
— ANI (@ANI) February 21, 2023
admin
News Admin