MahaKumbh 2025: कुछ अलबेला; प्रयागराज में शुरू महाकुंभ में कॉटन कैंडी बेच रहे विदेशी नागरिक

प्रयागराज: प्रयागराज में शुरू महाकुंभ में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक पहुंचे रहे हैं। जहाँ कोई साधू संतो से मिलकर अध्यात्म और सनातन धर्म को जानने का प्रयास कर रहा है। तो कोई इतने बड़े आयोजन को देखकर व्यवस्था को समझने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, इस दौरान कई लोग अनोखे तरह से महाकुंभ को देख रहे हैं। ऐसा ही कुछ त्रिवेणी संगम में नजर आया, जहां कुछ विदेशी नागरिक कॉटन कैंडी बेचते नजर आए। विदेशी पर्यटकों को कैंडी बेचते देख वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए।

admin
News Admin