समृद्धि के साथ हाईस्पीड़ रेल्वे और कार्गो भी बनेगा

नागपुर- उपराजधानी नागपुर से राजधानी मुंबई जो जोड़ने वाले सुपर एक्सप्रेसवे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के साथ हाईस्पीड़ रेल्वे को जोड़ा जायेगा।यह जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी.फडणवीस मंगलवार को दिल्ली में थे जहां उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की,इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया की समृद्धि महामार्ग के साथ नागपुर-मुंबई हाईस्पीड़ रेल और हाईस्पीड़ कॉरिडोर को भी तैयार किया जायेगा।इस संबंध में
उनकी रेल मंत्री से चर्चा हुई है.फडणवीस ने कहा की समृद्धि महामार्ग के लिए किये गए ज़मीन अधिग्रहण के समय भी अधिक जगह का अधिग्रहण किया गया था.जिसका इस्तेमाल रेल की आगामी परियोजना के लिए किया जा सकता है.इस परियोजना के लिए लगने वाली 68 प्रतिशत जगह मौजूदा समय में ही हमारे पास उपलब्ध है.उन्होंने बताया की रेलमंत्री इस परियोजना का डीपीआर तैयार किये जाने का निवेदन किया है जिसमे रेलमंत्री की भूमिका सकारात्मक है.

admin
News Admin