Inflection: दीपावली के पहले जनता को फिर झटका, अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रूपये बढ़ाए

नई दिल्ली: दीपावली के पहले आम नागरिको को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दूध निर्माता ब्रांड अमूल (Amul) और मदर डेयरी ने अपने फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है। इस बात की जानकारी शनिवार को दोनों कंपनियों ने दी। दाम बढ़ने के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये से 63 रुपये हो गई है। बढ़ी हुई कीमत आज रात से लागू होंगी। हालांकि, यह बढ़ोतरी गुजरात में नहीं होगी।
अमूल ने तीन बार बढ़ाई दूध की कीमत
अमूल और मदर डेयरी ने इस साल तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। कंपनी ने इससे पहले अगस्त और मार्च में अपने दूध उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इससे पहले अगस्त मे अमूल सहित प्रमुख दूध निर्माताओं और वितरकों ने अपने उत्पादों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

admin
News Admin