सीएजी रिपोर्ट पर नितिन गडकरी ने पहली बार दी प्रतिक्रिया, बोले- तय लागत से 12 प्रतिशत कम में किया निर्माण
नई दिल्ली: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सीएजी की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें सीएजी ने 18 करोड़ की सड़क को 250 रूपये खर्च करने की बात काही है। रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्षी मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी लगातार सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि, “निर्माण में कोई घोटाला नहीं हुआ है, बल्कि जितनी लागत थी उससे 12 प्रतिशत कम में हमने यह सड़क का निर्माण किया है।”
गडकरी ने कहा, “द्वारका एक्सप्रेसवे स्टेट ऑफ़ आर्ट प्रोजेक्ट है। इसकी लंबाई 29 किलोमीटर नहीं है। लेन के हिसाब से देखें तो 563 किलोमीटर है। जिसमें सड़क के निचे छह लेन की टनल भी है। वहीं इस सड़क को बनने की जो लगत निकली थी प्रति किलोमीटर वह 250 नहीं 206 करोड़ थी।” उन्होंने कहा, “इस प्रोजेक्ट को पांच पॅकेज यानि पांच चरणों में पूरा किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण हमने जितनी लागत तय की थी उसमें से भी 12 प्रतिशत कम में हमने यह प्रोजेक्ट पूरा किया है।”
9.5 करोड़ रूपये प्रति किलोमीटर खर्च कर बनाई सड़क
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जो कहा जारहा है, दो किलोमीटर की सड़क बताई जारही वह 230 किलोमीटर है। इसकी जानकारी हमने सीएजी के सामने चर्चा के दौरान कही थी, लेकिन गलती यह हो गई कि, हमने लिखित में इसकी जानकारी सीएजी को नहीं दी। जिसके कारण अधूरी रिपोर्ट सीएजी ने जारी कर दी।” उन्होंने कहा, “सीएजी ने जहां 18 करोड़ रूपये पर किलोमीटर की बात कही है लेकिन हमने एक लेन 8.5 करोड़ में बनाया है। उसमें भी पैसे बचाएं हैं।”
कॉन्ट्रैक्टर कह दे हर सजा भुगतने का इंतजार
विपक्ष के भ्रस्टाचार के आरोप पर बोलते हुए गडकरी ने कहा, “जो लोग इसमें घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। उनमे मेरे चेतवानी है। इसमें कोई भ्रस्टाचार नहीं हुआ है। पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया गया है।” उन्होंने कहा, “बीते नौ साल में मैंने देश भर में 50 लाख करोड़ से ज्यादा का काम किय है, कोई भी ठेकेदार या कॉन्ट्रैक्टर यह आरोप नहीं लगा सकता की इसमें घोटाला हुआ है। अगर कोई साबित करता है तो जो सजा देंगे वह मुझे मंजूर है।”
admin
News Admin