रामलला इस दिन विराजेंगे, अयोध्या में बन रहे मंदिर के उद्घाटन की तारीख आई सामने

नई दिल्ली: देश सहित दुनिया भर के करोडो सनातनी सहित राम लला के भगत इंतजार कर रहे हैं कब मर्यादा पुरुषोत्तम अपने घर में विरेंजे और वह दर्शन कर पाएंगे। जी तारीख का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, वह सामने आ गई है। इसके तहत अगले साल यानी जनवरी 15 से 24, 2024 के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित भव्य मंदिर में की जाएगी। वहीं 25 या 24 जनवरी से आम नागरिक रामलला के दर्शन कर पाएंगे। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र निर्माण कमिटी के अध्यक्ष डॉ. निपेंद्र मिश्रा ने दी।
डॉ. मिश्रा ने मंगलवार को एक निजी चैनल से बात की। जहां मंदिर को लेकर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए यह बात कही।

admin
News Admin