Vande Bharat ट्रेन चलाने के लिए आपस में भिड़े दो लोको पायलट, जमकर चले लात-घुसे; Video वायरल

ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट की कई घटनाएं हमने सुनी या देखी होंगी। कभी बैठने से तो कभी धक्का लगने के कारण एक दूसरे पर हमलावर हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी दो लोको-पायलटों को इस बात पर झगड़ते हुए सुना है कि ट्रेन कौन चलाएगा? दरअसल एक ऐसी घटना घटी है. राजस्थान के उदयपुर से आगरा के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के दौरान दो लोको पायलट आपस में टकरा गए। विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच लात घुसे चल पड़े। दोनों ने एक दूसरे के कपडे तक फाड़ दिए। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दो लोको पायलट आपस में भिड़ गये
नई लॉन्च हुई वंदे भारत एक्सप्रेस को कौन चलाएगा, इसे लेकर दो लोको पायलटों के बीच लड़ाई हो गई। इससे हाथापाई की नौबत आ गई। इस मारपीट में वंदे भारत एक्सप्रेस के गार्ड रूम के दरवाजे का ताला और शीशा भी टूट गया. मामला अब रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि रेलवे बोर्ड ने भी अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। इस पूरे हंगामे के कारण उदयपुर से आगरा और आगरा से उदयपुर की यात्रा में देरी हुई।
दो रेल मंडलों के बीच विवाद
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर कोटा रेल मंडल और आगरा रेल मंडल के बीच विवाद पुराना है। इससे पहले 2 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस कोटा से गंगापुर पहुंची थी। उस वक्त आगरा रेल मंडल के लोको पायलट को वापसी में ट्रेन चलानी पड़ी। लेकिन गंगापुर सिटी डिवीजन के ड्राइवर ने उनका विरोध किया। इसके बाद दोनों विभागों के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। उनकी मांग है कि वंदे भारत कोटा रेल मंडल से गुजरने के दौरान ट्रेन की कस्टडी कोटा रेलवे के कर्मचारियों को सौंपी जाए. अगर ट्रेन आगरा की ओर जा रही है तो आगरा विभाग का कहना है कि ट्रेन आगरा रेलवे विभाग के कर्मचारी ही चलाएंगे।
नई ट्रेन के कारण प्रमोशन
रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जब किसी लोको पायलट को नई ट्रेन चलाने का मौका मिलता है तो उसका प्रमोशन तय माना जाता है। इसलिए नई ट्रेन चलवाने के लिए तर्क-वितर्क हो रहे हैं। लेकिन उदयपुर में यह विवाद मारपीट में बदल गया। कर्मचारियों के इस विवाद का खामियाजा वंदे भारत एक्सप्रेस को भी भुगतना पड़ा है. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों के विवाद का खामियाजा भी यात्रियों को भुगतना पड़ा।

admin
News Admin