व्हाट्स एप की सर्विस अचानक हुई ठप्प

नई दिल्ली -मंगलवार दोपहर देश में अचानक व्हाट्स एप ठप्प पड़ गया.करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहा मेटा का पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया. भारत में करोड़ो लोग इसके जरिए मैसेज भेजने या फिर उसे पाने में असमर्थ है. नागपुर में भी कुछ इसी तरह का अनुभव लोगों को हासिल हुए है.पहले मैसेजिंग बंद हुई फिर रीट्राइंग के मैसेज दिखाई देने लगे.

admin
News Admin