फडणवीस के प्रस्ताव को अमित शाह ने नकारा, कहा- सरकार में काम करते रहें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसी को लेकर गुरुवार रात और शुक्रवार को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में फडणवीस के प्रस्ताव पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में शाह ने फडणवीस के प्रस्ताव को नकारता हुए काम शुरू रखने का आदेश दिया है। एक निजी समाचार चैनल के अनुसार, गृहमंत्री ने पीएम मोदी के शपथग्रहण के बाद इस पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही है।
अमित शाह ने बैठक में कहा कि, "अभी आप अपना काम जारी रखें। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद हम महाराष्ट्र के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे. हम एक योजना तैयार करेंगे कि महाराष्ट्र में क्या सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।"

admin
News Admin