logo_banner
Breaking
  • ⁕ नागपुर जिला सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में ‘आईएसआई मद्रास टाइगर’ का नाम ⁕
  • ⁕ Wardha: शिवाजी चौक पर कार ने 14 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी, मौके पर मौत, नागरिकों ने चौक पर रोष जताया ⁕
  • ⁕ पद्म श्री मूर्तिकार राम सुतार का 101 वर्ष की उम्र में निधन, नोएडा स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस ⁕
  • ⁕ नागपुर मनपा चुनाव: महायुति में सीट बटवारें का फॉर्मल हुआ तय, भाजपा 120, शिवसेना 20 और एनसीपी 11 सीटो पर लड़ सकती है चुनाव ⁕
  • ⁕ ईडब्ल्यूएस फ्लैट घोटाले में दोषी मानिकराव कोकाटे ने दिया इस्तीफा, नाशिक सत्र न्यायलय के गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद दिया इस्तीफा ⁕
  • ⁕ पेंच टाइगर रिजर्व में जल्द शुरू होगी सोलर बोट सफारी, वन विभाग ने प्रदूषण-मुक्त बोट का ट्रायल किया शुरू ⁕
  • ⁕ भाजपा में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़, नागपुर मनपा चुनाव को लेकर साक्षात्कार कार्यक्रम बदला ⁕
  • ⁕ नई विधानसभा निर्माण प्रोजेक्ट में बढ़ा विवाद, पेड़ो की कटाई को लेकर पर्यावरणवादियों ने खोला मोर्चा ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ मनपा के बाद ZP–पंचायत समिति चुनाव जल्द जनवरी के अंतिम सप्ताह में मतदान की संभावना ⁕
Nagpur

नागपुर के सावनेर में शुरू हो ‘डिफेन्स कॉरिडोर’, विधायक अशीश देशमुखने पत्र लिख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मांग


नागपुर: सावनेर-कलमेश्वर विधानसभा के विधायक डॉ. अशीशराव देशमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सावनेर (जिला नागपुर) में ‘डिफेन्स न्यूक्लियर एयरोस्पेस (DNA) कॉरिडोर’ शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में देश ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। 2014 में जहाँ घरेलू रक्षा उत्पादन केवल 600 करोड़ रुपये का था, वहीं 2024 में यह बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है और 2029 तक इसे 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है।

डॉ. देशमुख ने अपने पत्र में बताया कि, "विदर्भ को डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने का सुनहरा अवसर है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही इस प्रोजेक्ट के लिए नागपुर, वर्धा, अमरावती और सावनेर को शामिल करते हुए रक्षा मंत्रालय को प्रेजेंटेशन दिया है। इसके लिए MIDC ने सावनेर में 6,000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।

उन्होंने कहा कि, "नागपुर देश का ज़ीरो माइल है और यहाँ से पूरे भारत तक मज़बूत कनेक्टिविटी है। नागपुर MIHAN SEZ के माध्यम से एयरोस्पेस और MRO हब के रूप में विकसित हो रहा है। अमरावती मिसाइल प्रोडक्शन को सपोर्ट करता है, वहीं पुलगांव (CAD) गोला-बारूद लॉजिस्टिक्स के लिए अहम है।"

पत्र में विधायक देशमुख ने कहा, "नागपुर में पहले से ही विदर्भ डिफेन्स इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (VDIA), ब्रह्मोस एयरोस्पेस, सोलर इंडस्ट्रीज़, यंत्र इंडिया लिमिटेड, दसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस, भारत डायनामिक्स और मैक्स एयरोस्पेस जैसी कंपनियाँ कार्यरत हैं। इसके अलावा एयरफोर्स मेंटेनेंस कमांड का मुख्यालय और NADP ऑर्डनेंस फ़ैक्टरी भी यहाँ मौजूद है।"

‘डिफेन्स कॉरिडोर’ के लिए सावनेर उपयुक्त

सावनेर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ‘डिफेन्स कॉरिडोर’ के लिए उपयुक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ पानी-बिजली की कोई समस्या नहीं है, प्राकृतिक गैस पाइपलाइन उपलब्ध है, गैल द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की खाद परियोजना आ रही है, कोयला और अन्य प्राकृतिक संसाधन सुलभ हैं। साथ ही, स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में मानव संसाधन भी उपलब्ध है, जिससे हज़ारों युवाओं को रोज़गार मिलेगा।

देशमुख ने कहा कि, "पिछले 75 वर्षों से रक्षा क्षेत्र में खर्च का बड़ा हिस्सा विदेशी कंपनियों को लाभ पहुँचा रहा था। अब आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत देश में ऐसे डिफेन्स कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इसलिए नागपुर जिले के सावनेर में ‘DNA कॉरिडोर’ शुरू करने की अनुमति दी जाए।"