मुर्तिजापुर में योगी आदित्यनाथ की सभा के बाद प्रत्याशी हरीश पिंपले का जेसीबी स्टंट, खूब हो रही चर्चा
अकोला: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अकोला के मूर्तिजापुर में सभा आयोजित की गई. सभा के बाद बीजेपी प्रत्याशी विधायक हरीश पिंपले का जेसीबी पर चढ़कर स्टंट करना चर्चा का विषय बन गया है.
पिंपल जैसे जेसीबी पर चढ़कर मानो विपक्ष चुनौती दे रहे हों. उनके इस स्टंट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान पिंपल के साथ योगी का भेष धारण किए हुए एक व्यक्ति भी था.
फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी द्वारा किया गया ये स्टंट राजनीति का हिस्सा बन गया है. उनके इस स्टंट का वीडियो भी खूब देखा जा रहा है.
admin
News Admin