महायुति नेताओ के साथ अमित शाह की बैठक शुरू, देवेंद्र फडणवीस पहले, फिर शिंदे और पवार बैठे दिखाई दिए
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद के लिए दिल्ली में महायुति की बैठक शुरू हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर यह बैठक शुरू है। जिसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार बैठक में शामिल है। बैठक की तस्वीर सामने आ चुकी है। जिसमें देवेंद्र फडणवीस पहले स्थान पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एकनाथ शिंदे और अजित पवार बैठे हुए हैं। बैठक में फडणवीस पहले स्थान पर बैठे हुए हैं, जिसके बाद से वह कयास सही होते दिखाई दे रहे हैं, जिसमे देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर सहमति बन गई है। बैठक में जिस तरह का बॉडी लैंग्वेज दिखाई दे रहा, उससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा फडणवीस ही राज्य के अगले मुखिया होंगे।
admin
News Admin