MP: रीवावासियों के लिए एक और सौगात, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रीवा-पुणे एक्सप्रेस की घोषणा; दो महीने में शुरू होगी ट्रेन

रीवा: विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़ा शहर रीवा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां शहर बढ़ा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ की जनसख्या भी बढ़ती जा रही है। वर्तमान में रीवा विंध्य का सबसे बड़ा शहर है, इस कारण देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहाँ आतें हैं और रोजाना उतनी ही संख्या में लोग जाते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने रीवा को देश के अन्य शहरों से सीधा जुड़ाव के लिए लगातार ट्रेनों सहित अन्य माध्यमों से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत रीवा से पुणे के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आगामी दो महीने में ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की घोषणा की। नई ट्रेन के शुरू होने रीवा सहित आस-पास के जिलों से पुणे जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्यप्रदेश में 3 नई ट्रेन चलाने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है. इनमें पहली ट्रेन रीवा से पुणे के बीच चलाई जाएगी. रेलमंत्री ने बताया कि पुणे एजूकेशनल और एम्प्लायमेंट हब है. रीवा से सतना, जबलपुर और ईटारसी होते हुए पुणे तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग जनप्रतिधियों द्वारा लगातार की जा रही थी. अब इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. टाइम टेबल भी बन गया है. अगले दो महीने में तीनों नई ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया जाएगा।
जबलपुर-रायपुर ट्रेन से ट्रायबल बेल्ट को फायदा
रेलमंत्री ने बताया कि जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया से होते हुए रायपुर तक नई ट्रेन चलाई जाएगी. चूंकि जबलपुर और रायपुर दोनों ही इकोनॉमिक जोन हैं. ऐसे में दोनों शहरों के बीच आवागमन बेहतर होगा। इसका सबसे अधिक फायदा बालाघाट और गोंदिया समेत अन्य आसपास के आदिवासी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. यह ट्रेन आने वाले दो महीने के अंदर संचालित की जाएगी।

admin
News Admin