साक्षी मलिक पर बबिता फोगाट का हमला, कहा- किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई

चंडीगढ़: रेसलर साक्षी मलिक ने भाजपा नेता बबिता फोगाट को लेकर बड़ा दावा किया है। जिसके तहत कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के लिए उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों को उकसाया और आंदोलन खड़ा किया। मलिक के दावे पर अब बबिता ने प्रतिक्रिया दी है। रेसलर पर हमला बोलते हुए बबिता ने कहा कि, किताब बेचने के लिए यह आरोप लगाए हैं, इसी के साथ उन्होंने ईमान बेचने की बात भी कही।
अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कविता लिखते हुए बबिता ने कहा, "खुद के किरदार से जगमगाओं, उधार की रोशनी कब तक चलेगी॥ किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द।।" इसी के साथ यह भी लिखा कि, किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।

admin
News Admin