आज की बैठक में समाज के हित में ही होगा फैसला: देवेंद्र फडणवीस
नागपुर: राज्य में जब भी समाज का प्रश्न होता है तो वह राजनीति से परे होता है. सभी को मिलकर इसके लिये निर्णय लेना होता है. आज की बैठक एक सार्वजनिक तौर पर व्यापक सहमति करने के लिए ही की जा रहे है। सभी बातों पर एक उचित निर्णय लेकर बिना राजनीति के इसका हल निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि सभी ने मिलकर सकारात्मक विचार किया तो निश्चित ही समाज का भी हित होगा और इस प्रकार के प्रश्नों का हल भी निकल आएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी निर्णय लेने के लिए सरकार को नियम कानून सभी देखना पड़ता है। यदि हमने ऐसा नहीं किया तो कहा जाएगा कि हमने लोगों को फंसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि दो समाजों को आमने सामने लाने जैसी कोई स्थिति सरकार पैदा नहीं होने देगी। किसी का नुकसान नहीं होगा।
admin
News Admin