Gondia District Bank Election: नाना पटोले को लगा झटका, महायुति समर्थित सहकार पॅनल के 11 उम्मीदवारों को मिली जीत

गोंदिया: गोंदिया जिला केंद्रीय बैंक चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। चुनाव में विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को बड़ा झटका लगा है। बैंक चुनाव में महायुति समर्थित सहकर पैनल के 12 उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं नाना पटोले समर्थित मात्र आठ उम्मीदवार ही जीत सके। ज्ञात हो कि, बैंक चुनाव में दिग्गजों के उतरने से चुनाव बेहद रोमांचक हो गया था। बैंक चुनाव प्रफुल्ल पटेल, परिणय फुके और नाना पटोले के लिए यह प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया था। हालांकि, अभी दो उम्मीदवारों के वोटों की री-काउंटिंग चल रह है।
ये उम्मीदवार चुनाव जीते:
१) आमगाव- भेरसिंग नागपुरे विजयी (सहकार पॅनल - महायुती समर्थित)
२) देवरी - प्रमोद संगीडवार विजयी (सहकार पॅनल - महायुती समर्थित)
३) सालेकसा - बंटी कटरे विजयी (परिवर्तन पॅनल - महाविकास आघाडी समर्थित)
४) गोंदिया - केतन तूरकर विजयी (सहकार पॅनल - महायुती समर्थित).....
५) सड़क अर्जुनी- गंगाधर परशुरामकर विजयी (परिवर्तन पॅनल - महाविकास आघाडी समर्थित)
६) गोरेगांव - दुर्गा ठाकरे विजयी ( परिवर्तन पॅनल - महाविकास आघाडी समर्थित )
७) तिरोडा - विजय रांहागडाले ( सहकार पॅनल - महायुती समर्थित)
८) अरुण दुबे (परिवर्तन पॅनल - महाविकास आघाडी समर्थित)
९) पंकज यादव (परिवर्तन पॅनल महाविकास आघाडी समर्थित)
बिन विरोध चुनाव जीते उम्मीदवार:
१) राजेंद्र जैन (सहकार पॅनल - महायुती समर्थित)
२) प्रफुल अग्रवाल (परिवर्तन पॅनल - महाविकास आघाडी समर्थित)

admin
News Admin