logo_banner
Breaking
  • ⁕ प्रशासन द्वारा समय पर लिया गया सुओ मोटो, राजुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण को रोकने में सफल ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध रेती तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ नागपुर में 'I LOVE Muhammad' की दस्तक; ताजबाग इलाके में लगे बैनर, पुलिस जाँच शुरू ⁕
  • ⁕ Bhandara: विधायक के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा; विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता नीचे गिरे ⁕
  • ⁕ विदर्भ में 1 से 5 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट; किसानों की चिंता बढ़ी ⁕
  • ⁕ ‘लाडली बहन योजना’ लाभार्थियों को तकनीकी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना, ई-केवाईसी प्रक्रिया में समस्या से महिलाओं में नाराजगी ⁕
  • ⁕ राज्य में अतिवृष्टि से हुआ 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- अकाल के दौरान किये जाने वाले सभी उपाए किये जाएंगे लागु ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: श्रीरामसागर जलाशय से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी, गढ़चिरोली के सिरोंचा में बाढ़ आने की आशंका ⁕
  • ⁕ Yavatmal: यवतमाल के वणी में आदिवासी समाज का भव्य आरक्षण बचाव मोर्चा ⁕
  • ⁕ पश्चिम विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ में विलय, विधायक सुधाकर अडाबले ने निर्णय का किया स्वागत ⁕
National

हरीश साल्वे का बड़ा दावा, कहा- विनेश फोगट ने खुद सीएएस के फैसले को स्विस कोर्ट चुनौती देने से किया था इनकार


नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में भारतीय टीम द्वारा पहलवान विनेश फोगाट (Vinsh Fhogat) को कोई मदद नहीं देने के आरोप पर देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish Salve) मीडिया के सामने आए हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए साल्वे ने कहा कि कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स (सीएएस) के फैसले को स्विस कोर्ट (Swis Court) में चुनौती दी जानी थी। लेकिन विनेश ने अपने वकीलों के जरिए इस मामले में आगे की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. साल्वे ने रजत पदक के लिए खेल कोर्ट में विनेश की वकालत की थी।

साल्वे ने कहा, "शुरुआत में इस मामले में समन्वय की कमी थी। IOA ने बहुत अच्छे वकील नियुक्त किए थे लेकिन विनेश के वकीलों ने कहा कि हम आपसे कुछ भी साझा नहीं करेंगे। तुम्हें कुछ नहीं दूँगा। हमें सब कुछ मिलने में बहुत देर हो गई। हालाँकि, बाद में हमें सब कुछ मिल गया। हमने पूरी ताकत से केस लड़ा. हमने विनेश को सुझाव दिया कि हम स्पोर्ट्स कोर्ट के फैसले को स्विस कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. मुझे उसके वकीलों ने बताया कि वह आगे नहीं बढ़ना चाहती थी।"

विनेश के सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलने के आरोप पर हरीश साल्वे ने कहा, "इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। अगर सरकार की कोई भूमिका होती तो आईओए बाहर हो गया होता। IOA खुद एक स्वतंत्र संस्था है।" वहीं मामले को लेकर बोलते हुए साल्वे ने कहा, "इसमें पीटी उषा से पूछती है कि वह विनेश फोगाट से कितना मिलना चाहती थी लेकिन ओलंपिक से पहले उसे बाहर नहीं आने दिया गया। विनेश ओलिंपिक विलेज में थीं, वहां पहुंचने में दिक्कत थी। इस बारे में पीटी उषा बता सकती हैं।"

सरकार पर लगाया था मदद नहीं करने का आरोप 

कुछ दिन पहले विनेश फोगाट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने खुद स्पोर्ट्स कोर्ट में केस दायर किया था। भारतीय टीम ने उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी थी। विनेश ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर भी आरोप लगाए थे। विनेश ने कहा था कि जब वह अस्पताल में भर्ती थीं तो उनकी तस्वीर ली गई और बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई।

कांग्रेस की टिकट पर लड़ रही चुनाव 

विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण ओलंपिक फाइनल से बाहर हो गईं। इसके बाद उन्हें बिना मेडल के लौटना पड़ा. देश लौटने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं। अब वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।