logo_banner
Breaking
  • ⁕ एयर स्ट्रिप के काम में देरी से नागपुरवासियों को लगा 50 करोड़ रुपये का चुना, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सार्वजनिक रूप से जाहिर की नाराजगी ⁕
  • ⁕ अगले तीन दिन अकोला जिले में बारिश की संभावना; मौसम विभाग का अनुमान ⁕
  • ⁕ Ramtek: पवनी बफर जोन में दो बाघ मुक्त विचरण, ग्रामीणों में दहशत का माहौल ⁕
  • ⁕ Buldhana: एसटी वर्ग के आरक्षण के लिए मोताला में धनगर समुदाय का रास्ता रोका आंदोलन ⁕
  • ⁕ Akola: भारतीय किसान संघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा - दिवाली से पहले दें आर्थिक मदद, नहीं तो होगा तीव्र आंदोलन ⁕
  • ⁕ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयानों की आलोचना, कहा - राहुल की सोच भारतीय संविधान के प्रति नकारात्मक ⁕
  • ⁕ Nagpur: एआई और ड्रोन तकनीक से दीक्षाभूमि बंदोबस्त हुआ और मज़बूत ⁕
  • ⁕ Ramtek: कांद्री माइंस रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक ने मारी दुपहिया को टक्कर, दंपति की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: राणा का बिना नाम लिए बच्चू कडु पर हमला, कहा टपोरी ⁕
  • ⁕ Bhandara: वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार ⁕
Nagpur

एयर स्ट्रिप के काम में देरी से नागपुरवासियों को लगा 50 करोड़ रुपये का चुना, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सार्वजनिक रूप से जाहिर की नाराजगी


नागपुर: नागपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर गिल्ड इंडिया के तीन दिवसीय सेमिनार की शुरुआत हुई। देश भर के एयरपोर्ट में कार्यरत एटीसी और एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को सेमिनार का केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उद्घाटन किया। सेमिनार में मुख्य तौर पर एविएशन क्षेत्र की विकसित भारत को लेकर भूमिका पर चर्चा होगी। 

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा की आने वाले समय में देश में जिस क्षेत्र का सबसे अधिक विकास होगा उसमें एविएशन प्रमुख है। इसलिए विश्व की तकनीक को आत्मसात कर विकास में एविएशन क्षेत्र को अपनी मजबूत हिस्सेदारी प्रस्तुत करनी चाहिए। 

24 साल के बाद इस तरह का आयोजन नागपुर में हो रहा है जिसमें देश भर के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. सेमिनार के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा की एविएशन सेक्टर की ग्रोथ रेट 24 प्रतिशत के आसपास रहने वाली है। ऐसे में जरुरी है कि विकास में बाधा बनाने वाले नियमों को बदला जाये जिससे कि विकास को रफ़्तार दी जा सके. 

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने जहां नियमों की वजह से विकास में आने वाली रुकावटों का जिक्र किया। वहीं, एक्सपानशन विथ क्वालिटी के साथ काम करने का भी मंत्र दिया। गड़करी ने कहा कि दुनिया की एविएशन सेक्टर की बेहतरीन तकनीक को आत्मसात करना इस क्षेत्र के लिए बेहद जरुरी है।

एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप के काम में हुई देरी और उसकी वजह से जनता को हुए आर्थिक नुकसान को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक कार्यक्रम में नितिन गड़करी ने कहा की अधिकारियों की फाइल रोक कर रखने की आदत ठीक नहीं है। इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता है। 

नागपुर एयरपोर्ट के एयर स्ट्रिप का काम डेढ़ साल तक रुका रहा। इसकी वजह से नागरिकों को 50 करोड़ रुपयों का चूना लगा। गड़करी ने कहा काम को रोकने की कई वजहें बताई गई, जब उन्होंने इसे लेकर गंभीर नाराजगी व्यक्त की तब ये काम हुआ। एविएशन क्षेत्र की सर्विस में भी व्यापक सुधार को लेकर गड़करी ने जोर दिया उनके मुताबिक एयर कार्गो से इस क्षेत्र में व्यापक आर्थिक असर आएगा। नागपुर देश के मध्य भाग में होने की वजह से इस सेक्टर के विकास में नागपुर का योगदान बेहद ही अहम रहेगा। 

देखें वीडियो: