आधी रात को पूर्व विधायक रमेश कुथे के घर पहुंचे नाना पटोले, राजनीतिक गलियारों में हलचल

गोंदिया: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव की बयार बह रही है. ऐसे में नाना पटोले ने बयान दिया है कि कई और लोग कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
वर्तमान में बीजेपी नेता और पूर्व में शिवसेना से दो बार विधायक रह चुके रमेश कुथे के घर पर आधी रात को जाकर मुलाकात करने से राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल हो गई है.
रमेश कुथे के पुत्र सोनू कुथे वर्तमान में जिला परिषद के अध्यक्ष हैं और कई दिनों से चर्चा है कि वह कांग्रेस में जाने वाले हैं. ऐसे में आधी रात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की यह बैठक गोंदिया जिले की राजनीति को एक अलग दिशा दे सकती है.

admin
News Admin