Gondia: एनसीपी ने विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे को नहीं दिया टिकट, नेता ने थामा प्रहार का हाथ, बेटे को मैदान में उतारा
गोंदिया: मोरगांव अर्जुनी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट ने स्थानीय विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे की टिकट काट दी. पार्टी ने बीजेपी के पूर्व विधायक राजकुमार बडोले को पार्टी में शामिल कराया और उन्हें टिकट दे दिया. इससे नाराज विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने प्रहार का दामन थाम अपने बेटे को मैदान में उतार दिया है. चंद्रिकापुरे ने खुद प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटेल ने उनकी मेरी पीठ में छुरा घोंपा है.
कांग्रेस से दिलीप बंसोड़ को उम्मीदवार बनाया गया है. इसलिए, अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होगा और विजेता कौन बनेगा इसका खुलासा नतीजा आने के बाद पता चलेगा.
वरिष्ठ नेता बागियों को रोकने में नाकाम रहे हैं. इससे मैदान में उतरे आधिकारिक उम्मीदवारों पर असर पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता.
admin
News Admin