logo_banner
Breaking
  • ⁕ 2 दिसंबर को होगी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को मतगणना, राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के लिए महावितरण की पहल ⁕
  • ⁕ उद्धव ठाकरे और चंद्रशेखर बावनकुले में जुबानी जंग; भाजपा नेता का सवाल, कहा - ठाकरे को सिर्फ हिंदू ही क्यों नजर आते हैं दोहरे मतदाता ⁕
  • ⁕ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख की ठगी, साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
National

नरेंद्र मोदी रात आठ बजे करेंगे देश को संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री पहली बार लोगों से करेंगे बात


नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहली बार देश को संबोधित करेंगे। रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों से बात करेंगे। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीजफायर को लेकर देश में दो विचार सामने आएं हैं। एक तरफ जहाँ कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। समर्थन और विरोध के बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का यह संबोधन बेहद महत्वपूर्ण है। 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर लांच किया। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकी लॉन्च पैड सहित लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 40 सैनिक सहित 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर में सिविलियन्स सहित सैन्य ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर धावा बोल दिया। भारत ने पाक के 11 सैन्य ठिकानों को जमींदोज कर दिया। 

विपक्ष ने सीजफायर पर उठाए सवाल, लगाए बड़े आरोप 
भारत की करवाई से घबराये पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की गुहार लगाई। इसके बाद दोनों देशो के बीच सीजफायर लागू हो गया है। सीजफायर लागू होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ा दावा किया है। वडेट्टीवार ने कहा, "किसी फायदे के लिए सरकार ने सीजफायर लागू किया है।" वडेट्टीवार ने आगे कहा, "जो खोना था, वह खो गया। युद्धविराम को लेकर कई संदेह उठाए जा रहे हैं। क्या भारत को अमेरिका से माफ़ी मांगने की ज़रूरत है?"

उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका इतना महत्वपूर्ण क्यों है? भारतीय सेना और भारत के शक्तिशाली देश पाकिस्तान के पास हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ने का कोई मौका नहीं है। फिर भी, दो कदम आगे और दो कदम पीछे जाने का राजनीतिक उद्देश्य क्या है।" कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह कल या परसों नहीं हुआ। भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता है। सरकार का इस तरह से दो कदम पीछे हटना शर्मनाक है। यह लाभ के लिए किया गया है।” 

पाकिस्तानी सेना ने आतंक को चुना 
सीजफायर लागू होने के दूसरे दिन भारत की तीनों सेनाओं ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान तीनों सेनाओं ने अधिकारीयों ने पाकिस्तान और उसकी सेना को आयना दिखाया। एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली।" भारती ने कहा, "इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।"