"सवाल करने पर गालियां दी जाती हैं, बेज्जती और मारा जाता है", परिवार से रिश्ता समाप्त करने पर रोहणी यादव का बड़ा आरोप
नागपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में भूचाल आ गया है। एक तरफ जहां पार्टी 80 से 25 सीटों पर सिमट गई, वहीं दूसरी तरफ किडनी देने वाली बेटी ने परिवार से रिश्ता समाप्त कर लिया है। यही नहीं रोहणी ने आपने भाई तेजस्वी यादव सहित आरजेडी के मीडिया सलाहकार संजय यादव पर बड़ा आरोप लगाया है।
परिवार से नाता तोड़ने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आई रोहणी ने कहा, "हार की कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं, वहीं जब कोई सवाल पूछता है तो उसे गालियां, बेज्जती की जाती है। यही नहीं रोहणी ने यह भी कहा कि, मारपीट भी जाता है।" इसी के साथ रोहणी ने तेजस्वी यादव से घर से निकालने का आरोप भी लगाया।
शनिवार दोपहर में रोहणी ने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रोहणी ने लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझे यही कहा है। इसी के साथ रोहणी ने आगे लिखा, "हर चीज की जिम्मेदारी मैं ले रही हूं।" रोहणी के इस पोस्ट से लालू परिवार में शुरू अंतर्कलह फिर एक बार सामने आ गई।
वहीं रात होते होते रोहणी ने अपने माता पिता का भी घर छोड़ दिया। रोहणी सीधे राबड़ी निवास से एयरपोर्ट पहुंची, जहां उन्होनें पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर घर से निकालने का आरोप लगाया।
रोहणी से जब परिवार से नाता तोड़ने को लेकर सवाल किया गया तो रोहणी ने कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है। आप संजय यादव, रमीज़ और तेजस्वी यादव से जाकर पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है।"
उन्होंने आगे कहा, "वे कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते... पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई। जब आप संजय यादव और रमीज़ का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज़्ज़त किया जाता है, गालियाँ दी जाती हैं और यहाँ तक कि मारा भी जाता है।"
तेज प्रताप भी संजय यादव को बता चुके जयचंद
रोहणी आचार्य के पहले लालू के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव भी संजय यादव पर हमलावर रहे हैं। तेज प्रताप यादव को जयचंद कहते हैं, उनके अनुसार, परिवार और पार्टी से निकालने के पीछे संजय यादव का ही हाथ है। यही नहीं मौजूदा चुनाव में आरजेडी की स्थिति के लिए तेज प्रताप ने संजय यादव को ही जिम्मेदार बताया है।
admin
News Admin