संसद का विशेष सत्र होगा ऐतिहासिक फैसलों वाला सत्र: पीएम मोदी

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद का यह विशेष सत्र भले ही कम अवधि का है लेकिन यह ऐतिहासिक फैसलों वाला सत्र होगा।
आज से शुरू हो रहे पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र पर मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि इस सत्र की खासियत ये है कि नए संसद भवन से 75 साल की यात्रा एक नई मंजिल से शुरू हो रही है।
उन्होंने कहा कि अब हमें इस यात्रा को नए सिरे से आगे बढ़ाते हुए 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है। पीएम ने बताया कि इसके लिए आने वाले समय के सभी फैसले नए संसद भवन में लिए जाएंगे। उन्होंने सभी सांसदों से उत्साह और उमंग के माहौल में इस सत्र में अधिक से अधिक समय देने की अपील भी की।

admin
News Admin