स्टालिन के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान को लेकर चुप क्यों है विपक्ष: अनुराग ठाकुर
नागपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग आज नागपुर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत यहां नेहरू युवा केंद्र पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते वक्त आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर चुप नहीं रहना चाहिए।
ठाकुर ने कहा, “जहां तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन ने सनातन धर्म की आलोचना की, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।”
ठाकुर ने कहा, “ठाकरे खुद को हिंदुत्ववादी मानते हैं वो इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? कुछ लोगों को डर और भ्रम फैलाने, झूठ बोलने की आदत होती है। सत्ता की लालसा में उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी की विचारधारा भूल गए हैं। अगर आज बाला साहेब ठाकरे होते तो क्या सोचते।”
admin
News Admin