मध्य भारत में पहली बार रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल की जानकारी मिलेगी एक ही छत के निचे. विदर्भ के विश्वसनीय न्यूज़ चैनल यु सी एन की और से प्रॉपर्टी एंड रियल इस्टेट एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रियल एस्टेट के नामांकित ब्रांड्स और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्रांड्स एक ही छत के निचे अपने सर्वोत्तम उत्पाद को पेश करेंगे, साथ ही ग्राहकों की हर शंका का निराकरण करने के लिए वह एक्सपर्ट्स भी मौजूद होंगे ।
सभी ग्राहक जो घर खरीदना चाहते है या लेटेस्ट गाडी खरीदना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका होगा। आने वाले ६, ७ और ८ दिसंबर को सेंट उर्सुला स्कूल ग्राउंड पर आप सभी आमंत्रित है यहाँ विजिट मात्र से आप पेंच सिल्लारी में छुट्टी बिता सकते है , साथ ही स्पिन एंड विन के जरिये फ्रिज,साउंड बॉक्स वाशिंग मशीन जैसे गिफ्ट्स जीतने का मौका प् सकते है और लकी ड्रा के जरिये गोल्ड कॉइन के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते है।