६ दिसंबर का इंतज़ार पूरा नागपुर और विदर्भ कर रहा है ,क्यों की इस दिन मध्य भारत में पहली बार होने जा रहे यु सी एन रियल इस्टेट एंड ऑटो एक्सपो का उद्घाटन होने जा रहा है।
रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल एक साथ एक ही छत के निचे अपनी सर्वोत्तम प्रोडक्ट्स को पेश करेंगे, ऐसा पहली बार है,इस अनोखे आयोजन का आनंद उठाने के लिए सभी विदर्भवासी काफी उत्साहित है।
फिलहाल सेंट उर्सुला स्कूल ग्राउंड पर जो तयारी चल रही है उसकी कुछ तसवीरे आपके साथ साँझा करते है
लगभग २५००० sq ft का एयर कूल्ड डोम यहाँ बनाया जा रहा है, जिसमे एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मॉडल की चम् चमाती गाड़िया आपको देखने को मिल सकेगी, साथ ही फ्लैट्स और बंग्लो की खूबसूरत डिजाइन्स और मॉडल्स आपके लिए रखे जाएंगे। यहाँ आप अपना घर या गाडी का खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे, और अगर कोई भी दुविधा हो तोह यहाँ मौजूद एक्सपर्ट्स आपकी शंकाओ का निरसन कर आपकी परेशानी का हल निकालने की कोशिश करेंगे।
इसके अलावा आपकी सहूलियत के लिए फ़ूड स्टाल्स होंगे जो स्वादिष्ट व्यंजनों की पेशकश करेंगे और एंटरटेनमेंट में स्पिन एंड विन खेलकर आप टी व्ही,फ्रिज,वाशिंग मशीन जैसे आकर्षक इनाम जित सकेंगे। और लकी ड्रा के जरिए गोल्ड कॉइन के लिए आप किस्मत आजमा सकते है ,साथ ही पेंच सिल्लारी में अपना फॅमिली वेकेशन भी पा सकते है