रियल इस्टेट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जानेमाने ब्रांड्स एक ही छत के निचे अपनी सर्वोत्कृष्ट सेवाएं देने लिए सज्ज हो चुके है, युसीएन रियल इस्टेट एंड ऑटो एक्सपो २०२४ का भव्य शुभारंभ दोपहर २.३० बजे सेंट उर्सुला स्कूल ग्राउंड पर जिल्हा दंडाधिकारी मा डॉ विपिन इटनकार के शुभ हाथो से, युसीएन के डायरेक्टर्स श्री अजय खामनकर, श्री जगदीश पालिया तथा श्री आशुतोष काने और सभी प्रतिभागियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
इस एक्सपो के जरिये विदर्भवासी अपने सपनो का घर और खूबसूरत गाडी का सपना पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी एक ही छत के नीचे हासिल कर सकेंगे। यहाँ बी वाय डी, जीप, टाटा, रॉयल एनफील्ड ,महिंद्रा, टोयोटा जैसे काफी नामांकित ऑटोमोबाइल ब्रांड्स आकर्षक ऑफर्स यहाँ पेश कर रहे है। साथ ही रियल इस्टेट से विश्वसनीय ब्रांड्स जैसे पिरामिड,एलिट इंफ़्रा,ओज़ोन जैसे अन्य कई कम्पनिया अपने बेहतरीन प्लान्स के साथ विसिटर्स के लिए भरपूर ऑफर्स भी पेश कर रहे है.
इसके अलावा घर की सजावट और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी अलग अलग स्टाल यहाँ मौजूद है जैसे 7 sta डोर्स, भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स, आय एफ बी के साथ ही विसिटर्स की सुविधा के लिए फ़ूड ज़ोन की भी व्यवस्था राखी गयी है. यहाँ आने पर विसिटर्स पेंच सिल्लारी में अपना फॅमिली हॉलिडे क्लेम कर सकते है ,तथा स्पिन एंड विन खेलकर आकर्षक इनाम जीत सकते है और अगर आप हुए लकी तो लकी ड्रा में चमचमाता गोल्ड कॉइन जीतने का मौका भी मिलेगा.
जब इतना सब मिल रहा है एक ही छत के निचे तोह मौका गवाए नहीं और अपने परिवार के साथ भेट दे ६,७ और ८ दिसम्बर २०२४,सेंट उर्सुला ग्राउंड.