दिसंबर का महीना शुरू होते ही हर किसी को कुछ नया करने का मन होता है। नए वर्ष का स्वागत करने के प्लान्स बनाना शुरू हो जाता है। कुछ लोग नई गाडी खरीदना चाहते हैं तो कुछ लोग अपनी पुरानी गाडी को अपग्रेड मॉडल के साथ रीप्लेस करना चाहते हैं। किसी का सपना होता है कि आने वाले नए साल में अपना नया घर खरीदना है। ऐसे सभी का सपना पूरा करने की मंशा के साथ युसीएन लेकर आ रहा है प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो, ६, ७ और ८ दिसंबर सेंट उर्सुला स्कूल ग्राउंड पर। जहां 25000 स्क्वायर फ़ीट तक भव्य डोम बनाया जा रहा है।
इस एयर कूल्ड डोम में ऑटोमोबाइल से रॉयल एनफील्ड, बी व्ह्याय डी, जीप, स्कोडा जैसे काफी ब्रांड्स अपने लेटेस्ट मॉडल्स को विसिटर्स के लिए पेश करेंगे। साथ ही, रियल इस्टेट के विश्वसनीय यूनिटी, इमेजिनेशन, पिरामिड, ओझन, निर्मल ट्रिनिटी टावर जैसे अन्य कई कंस्ट्रक्शन कम्पनीज अपने नए नए प्लान्स यहाँ विसिटर्स के लिए पेश किये जायेंगे। जब बात इतने बड़े इन्वेस्टमेंट की हो तो जाहिर है, कुछ सवाल भी आते ही हैं। तो विजिटर की हर शंका का निराकरण करने के लिए यहाँ एक्सपर्ट्स मौजूद होंगे, जो हर सवाल का जवाब देकर आपकी प्रॉब्लम का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
इतना बड़ा एक्सपो घूमकर विसिटर्स को थकन न हो इसलिए फ़ूड स्टाल का भी प्रबंध किया जाएगा। साथ ही हर विजिटर के लिए यह विजिट यादगार बने इसलिए थोड़ा एंटरटेनमेंट भी होगा। जिसमें स्पिन एंड विन के जरिये आप जीत सकते हैं वाशिंग मशीन, एसी, टीवी, फ्रिज जैसे गिफ्ट्स और लकी ड्रा में चमचमाता गोल्ड कॉइन। इसके अलावा अगर आप फॅमिली टाइम स्पेंड करने का प्लान बना रहे है। तो आपके पास पेंच सिल्लारी में फ्री हॉलिडे पैकेज जीतने का भी मौका है।
इतना सब एक ही जगह अगर मिल रहा है तो जाहिर है हम सब विजिट करना पसंद करेंगे ही। याद रहे ६, ७ और ८ दिसंबर सुबह ११ बजे से रात ८.३० बजे तक सेंट उर्सुला स्कूल ग्राउंड सिविल लाइन्स, नागपुर जरूर आएं।