पिछले कुछ दिनों से नागपुर के साथ ही सम्पूर्ण विदर्भ में जिसकी चर्चाए हो रही है, युसीएन के उस रियल इस्टेट एंड ऑटो एक्सपो को शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी है।
अपने आप में यह एक अनूठा आयोजन है, जो मध्य भारत में पहली बार हो रहा है। इस एक्सपो में रियल इस्टेट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नामांकित कंपनियां हिस्सा ले रही है। यहां वे अपने सर्वोतकृष्ट उत्पाद के साथ ही उनकी कंपनियों की अलग अलग स्कीम्स के बारे में विसिटर्स को अवगत कराएँगे।
सेंट उर्सुला स्कूल ग्राउंड पर लगभग २५००० sq ft में बने इस सेंट्रल कूल्ड डोम में रियल इस्टेट के क्षेत्र से प्रसिद्द रियलटर्स उनकी नवीनतम स्कीम्स के बारे में जानकारी देंगे साथ ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र की सुप्रसिद्ध कम्पनिया उनकी सर्वोतम्म टेक्नोलॉजी की गाड़ियों को प्रस्तुत कर उनके बारे में जानकारी देंगी जो विसिटर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को समझने में मददगार साबित होगा।
यह एक्सपो उन लोगो के सपने को पूरा करने में मददगार साबित हो सकता है जो आनेवाले नए वर्ष में अपनी नई गाडी और खूबसूरत घर का सपना पूरा करने की मंशा रखते है। एक्सपो में फूड झोन की भी व्यवस्था रखी गयी है। जहां स्वादिष्ट व्यंजनों का आस्वाद सभी विज़ीटर्स उठा सकेंगे।
साथ ही विज़ीटर्स पेंच सिल्लारी में हॉलिडे पैकेज क्लेम कर सकते है, और अगर अपनी किस्मत आज़माना चाहते है तो स्पिन एंड विन खेल कर आकर्षक इनाम जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन,टीवी, एसी और साउंड बॉक्स और अगर लकी हुए तो लकी ड्रा के जरिए चम् चमाता गोल्ड कॉइन जीत सकते हैं। इतना सब एक ही छत के नीचे अगर हो रहा है तो जाहिर है आप सब भी इसका अनुभव लेना चाहेंगे।