दोनों टीमों ने नागपुर वासियों के लिए खेला और वो इसके हक़दार थे-कार्तिक

नागपुर-मैच के बाद मीडिया को ब्रीफिंग करने के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने नागपुर वासियों के उत्सव की जमकर सराहना की,कार्तिक ने कहां जो अनुभव हमें प्राप्त हुआ वह बेहद खास था.दोनों ही टीमों ने दर्शकों के लिए मैच खेला और दर्शक इस बात के हक़दार भी थे.कार्तिक ने कहां होटल से लेकर मैदान तक पहुंचने के दौरान जो देखने को मिला वह उत्साह वर्धक था.आधे घंटे से भी अधिक से सफर के दौरान सड़क के दोनों तरफ प्रशंसक खड़े थे.ट्रैफिक और बांकी कारणों से मैदान तक पहुंचने में हमें अधिक समय भी लगा.जितने दर्शक मैदान में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे उसे देखकर यह मसहूस हुआ की यह खास अवसर है.हम खुद चाहते थे की मैच खेला जाये।शुरुवात में यह मुश्किल लगा.लंबे समय बाद मैदान में इतने लोग मौजूद थे.

admin
News Admin