क्रिकेट मैच पर असर-बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम की प्रैक्टिस रद्द
नागपुर- शुक्रवार को नागपुर में खेले जाने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है.गुरुवार सुबह से नागपुर में शुरू बारिश के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया है.इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम की प्रैक्टिस मैच के एक दिन पहले यानि गुरुवार को शेड्यूल थी.लेकिन बारिश के चलते पहले सेशन जो ऑस्ट्रेलिया टीम का था वो रद्द कर दिया गया है.अब कंगारू टीम सीधे मैदान में उतरेगी। गुरुवार लंच के बाद इंडिया टीम की प्रैक्टिस शेड्यूल है.जिसके भी बारिश के चलते रद्द होने की संभावना है.नागपुर के वीसीए मैदान में फील्डिंग प्रैक्टिस मुख्य मैदान में होती है जबकि बैटिंग के लिए इनडोर व्यवस्था है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किसी भी तरह की प्रैक्टिस में भाग नहीं लिया यह जानकारी निकल कर सामने आयी है.
admin
News Admin