मैच वाले दिन भी नागपुर के आसमान में धूप-छाँव का खेल शुरू,लेकिन प्रशंसकों का जोश high

नागपुर- शुक्रवार यानि आज नागपुर के वीसीए जामठा मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाने वाला है.वैसे मौसम विभाग की बारिश की संभावना की सूचना के चलते मैच में खलल पड़ने की आशंका है लेकिन प्रशंसको का उत्सव चरम पर है.मैच को लेकर सुरक्षा समेत अन्य इंतज़ामात की तैयारियां पूरी हो चुकी है.लेकिन गुरुवार को हुई बारिश के चलते दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया गया था.ऐसी स्थिति में दोनों टीमें बिना प्रैक्टिस के ही मैदान में उतरेगी। सीरीज में भारतीय टीम की स्थिति करो या मरो की है.
मैच वाले दिन यानि शुक्रवार को आसमान में धूप छांव का खेल शुरू है.मैच से पूर्व शुक्रवार सुबह ही सुरक्षा के लिहाज से डॉग स्कॉट के माध्यम से सर्चिंग और मैदान को सुखाने का काम शुरू है.पीच की नमी को सुखाने के लिए पिच से कवर को हटा दिया गया है.

admin
News Admin