अक्षर, शुभमन और श्रेयस अय्यर के तूफ़ान में उड़े इंग्लिश खिलाडी, इंग्लैंड को चार विकेट से हरा भारत ने सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

नागपुर: जामठा स्थित विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (Vidarbha Cricket Stadium) में खेले गए पहले एक दिवसीय मैच को भारत ने जीता लिया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से यह मैच जाता। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर एक शुन्य से बढ़त बना ली है। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल भारत के जीत के हीरो रहे। तीनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा किया। न केवल बल्लेबाज बल्कि गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
इंग्लैंड कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, टीम ने सात ओवर में 61 से ज्यादा बना लिए। हालांकि, पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। आठ गेंदों में तीन इंग्लिश बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान बटलर ने जोकेब बेथल के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया। जिसमें वह कामयाब दिखाई दिए, हालांकि बटकर के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम संभाल नहीं पाई और 248 रन के स्कोर पर टीम आल आउट हो गई।
गिल, अय्यर और पटेल का शानदार प्रदर्शन
249 के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में ही आउट हो गए। 17 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए थे। शुरूआती झटके मिलने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और विकेट बचाते हुए 113 के स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि, अय्यर 59 स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद आये अक्षर पटेल ने जोरदार बल्लेबाजी की। वहीं दूसरी छोर पर गिल भी मजबूती के साथ खड़े थे। दोनों बल्लेबाजों ने 110 से ज्यादा की साझेदारी की। अक्षर ने जहां 52 रन बनाये, वहीं गिल ने 87 रन की पारी खेली। जिसके कारण भारतीय टीम न मैच जीत लिया।
बॉलिंग के छोर पर भी शानदार प्रदर्शन
बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाएं। राणा भारत के पहले खिलड़ी बन गए जिसने अपने तीनों डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके। राणा के साथ रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। वहीं शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

admin
News Admin