माहौल को रिलेक्स करने के लिए रोहित शर्मा ने की वो हरक़त-सूर्य कुमार यादव
नागपुर-भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.इस मुक़ाबले में भारत की हार से ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा के एग्रेसिव एटीट्यूड की चर्चा हो रही है.मैच के दौरान कप्तान रोहित द्वारा विकेट कीपर दिनेश कार्तिक का सिर पकड़ने के वाकये पर खुद डिस्कशन हो रहा है.कप्तान के इस एटीट्यूट को लेकर टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने इस पल के बारे में कहा की मैच के दबाव के बीच माहौल को रिलेक्स करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। फिल्ड पर खिलाड़ियों पर ख़ासा दबाव होता है.जिसे हल्का करने के लिए खिलाड़ी हंसी-मजाक का सहारा लेते है.
क्या कुछ कहां सूर्य कुमार ने देखिये
admin
News Admin