टीम ऑस्ट्रेलिया मैच में करेंगी बेहतर प्रदर्शन-टीम डेविड

नागपुर -ऑस्ट्रेलिया टिम की ओर से टीम डेविड ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ किया। डेविड ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पिछले ही T 20 मुकाबले में ही डेब्यू किया है.मीडिया से बात करते हुए डेविड ने नागपुर मैच में भी अपने शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. ने कहा की भारतीय कंडीशन में उन्हें खेलने का ख़ासा अनुभव है. और वे भारतीय पिचों से भली भांति वाकिफ है. जिससे उन्हें अधिक रन बनाने में मदद मिलेगी। आपको बता दे की डेविड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. और पीछे मैच में डेविड ने 128 के स्ट्राइक रेट से 18 रनो की पारी खेली थी.

admin
News Admin