टीम इंडिया के कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का पहला बयान आया सामने, जय शाह को लेकर कही यह बात

मुंबई: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके नाम की घोषणा की। भारतीय टीम का कोच नियुक्त होने के बाद गंभीर का पहला बयान सामने आया है। बीसीसीआई सचिव को धन्यवाद कहते हुए गंभीर ने कहा कि, "इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ!"
जय शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि, "आपके बेहद सार्थक शब्दों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जय शाह। इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ!" गौरतलब है कि, टीम इंडिया के नए कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा। यह कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक बरकरार रखना है. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टेस्ट चैंपियनशिप 2025, टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं।
लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह
ज्ञात हो कि, वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्वकप के साथ समाप्त हो चूका है। राहुल की वरिष्ठता को देखते हुए बीसीसीआई ने उनकी सेवा जारी रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन द्रविड़ ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर को टीम का नया कोच नियुक्त किया है।
मौजूदा समय में केकेआर के मेंटर
उल्लेखनीय है कि, वर्तमान में गौतम गंभीर आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं। गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने आईपीएल 2024 सीजन का खिताब अपने नाम किया है। वहीं अब भारतीय टीम के मुख्य कोच घोषित होने के बाद गंभीर को केकेआर टीम के मेंटर पद को छोड़ना पड़ेगा।

admin
News Admin