टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किलें, इस दिग्गज क्रिकेटर ने सन्यास का किया ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Test Chaimpionship) के फाइनल मैच में अब 3 दिन बाकी हैं। टेस्ट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है। नेट्स में रोजाना प्रैक्टिस भी चल रही है। ग्रैंड फाइनल 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच एक स्टार और दिग्गज खिलाड़ी ने धमाका कर दिया है। दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे टीम की टेंशन बढ़ गई है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 2024 में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। वॉर्नर इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज खेलेंगे।
वॉर्नर का टेस्ट करियर:
वार्नर का टेस्ट करियर एक सपना रहा है। वॉर्नर ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं। वॉर्नर ने इन 102 मैचों में 8 हजार 158 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। 335 वार्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
रिजर्व खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टोड मर्फी, मिचेल स्टार्क और मैथ्यू रेनशॉ।

admin
News Admin