DRM Challenge Cup 2023: टीआरएस विभाग ने जीता टूर्नामेंट, ऑपरेटिंग विभाग को 40 रनों से हराया

नागपुर: सेंट्रल रेलवे द्वारा आयोजित इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट DRM Challenge Cup 2023 को टीआरएस विभाग जीत लिया है। ऑपरेटिंग विभाग के साथ खेले गए फ़ाइनल मैच में टीआरएस ने 40 रनो से यह मैच जीता।
हर साल की तरह इस बार भी डीआरएम चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। 14 फ़रवरी 2023 से 22 फ़रवरी के बीच यह टुर्नाम्नेट खेला गया। इस दौरान मध्य रेलवे नागपुर मंडल के विभिन्न विभागों की 12 टीमों ने भाग लिया। पवन देशमुख को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, नविन तिवारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मेघराज निगोड़े सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर चुना गया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) पी.एस. खैरकर, कृष्णाथ पाटिल मंडल खेल अधिकारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

admin
News Admin