Amravati: गौरी रोडेकर ने जीती जिला स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता

अमरावती: हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में, सरस्वती इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की छात्रा गौरी रोडेकर ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता जीत ली है। वहीं, 42 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में उसी स्कूल की छात्रा अर्नवी भावेकर उपविजेता रही।
जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गौरी रोडेकर की शानदार जीत के कारण उनका चयन संभाग स्तर पर हुआ है और इस जीत के कारण नंदगांव पेठ की दोनों लड़कियों को स्कूल स्तर पर काफी सराहना मिल रही है।
गौरी रोडेकर और अर्नवी भावेकर दोनों ने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया है और स्कूल खेल प्रतियोगिता में कई कुश्ती मैच जीते हैं। इससे पहले भी गौरी रोडेकर कई मैचों के जरिए प्रसिद्धि हासिल कर चुकी हैं। हालांकि, इस बार हुए मुकाबलों में गौरी ने जिला स्तर पर जीत हासिल की और अब वह क्षेत्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में अमरावती का नेतृत्व करने जा रही हैं।
देखें वीडियो:

admin
News Admin