logo_banner
Breaking
  • ⁕ प्रशासन द्वारा समय पर लिया गया सुओ मोटो, राजुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण को रोकने में सफल ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध रेती तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ नागपुर में 'I LOVE Muhammad' की दस्तक; ताजबाग इलाके में लगे बैनर, पुलिस जाँच शुरू ⁕
  • ⁕ Bhandara: विधायक के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा; विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता नीचे गिरे ⁕
  • ⁕ विदर्भ में 1 से 5 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट; किसानों की चिंता बढ़ी ⁕
  • ⁕ ‘लाडली बहन योजना’ लाभार्थियों को तकनीकी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना, ई-केवाईसी प्रक्रिया में समस्या से महिलाओं में नाराजगी ⁕
  • ⁕ राज्य में अतिवृष्टि से हुआ 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- अकाल के दौरान किये जाने वाले सभी उपाए किये जाएंगे लागु ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: श्रीरामसागर जलाशय से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी, गढ़चिरोली के सिरोंचा में बाढ़ आने की आशंका ⁕
  • ⁕ Yavatmal: यवतमाल के वणी में आदिवासी समाज का भव्य आरक्षण बचाव मोर्चा ⁕
  • ⁕ पश्चिम विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ में विलय, विधायक सुधाकर अडाबले ने निर्णय का किया स्वागत ⁕
National

Gautam Gambir बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की नाम की घोषणा


मुंबई: भारतीय पुरीष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए कोच के नाम की घोषणा आखिर हो गई है। पिछले कई दिनों से मीडिया में चल रही चर्चाओं पर मुहर लगाते हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पुरुष टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर दी। इसी के साथ यह भी कहा कि, श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर गंभीर बतौर हेड कोच के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच घोषित करते हुए बेहद खुशी हो रही है। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। उन्होंने अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसलिए मेरा मानना ​​है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं। उनकी स्पष्ट दृष्टि, उनके विशाल अनुभव की टीम इंडिया में सबसे अधिक मांग थी। टीम इंडिया की कोचिंग स्थिति के साथ वह बड़ा न्याय करेंगेगा। जब वह इस नई यात्रा पर निकलेंगे तो बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करेगी।''

लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह 

ज्ञात हो कि, वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्वकप के साथ समाप्त हो चूका है। राहुल की वरिष्ठता को देखते हुए बीसीसीआई ने उनकी सेवा जारी रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन द्रविड़ ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर को टीम का नया कोच नियुक्त किया है।

साढ़े तीन साल का होगा कार्यकाल

टीम इंडिया के नए कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा. यह कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक बरकरार रखना है. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टेस्ट चैंपियनशिप 2025, टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं। ऐसे में खेल प्रेमी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि टीम इंडिया इनमें से किस कप पर अपना नाम दर्ज कराएगी।

मौजूदा समय में केकेआर के मेंटर 

उल्लेखनीय है कि, वर्तमान में गौतम गंभीर आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं। गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने आईपीएल 2024 सीजन का खिताब अपने नाम किया है। वहीं अब भारतीय टीम के मुख्य कोच घोषित होने के बाद गंभीर को केकेआर टीम के मेंटर पद को छोड़ना पड़ेगा।