Ind vs NZ Semi Final: भारतीय बल्लेबाजों के सामने पस्त हुए किवी गेंदबाज, जीत के दिया 398 रनो का टारगेट

मुंबई: एकदिवसीय विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तूफानी पारी खेली। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकीय पारी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनो का टारगेट दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी गेंदबाज पानी मांगते हुए दिखाई दिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय
मैच में टॉस बेहद निर्णायक रहने वाला था। पिच को देखते हुए टॉस जीतकर कैप्टन रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित का यह निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले ओवर से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया। भारत ने आठ ओवर में 71 रन बना लिए। हालांकि, तेज खेलने के चक्कर में रोहित ने टीम साउथी के गेंद पर उठाकर मारा वहीं बाउंड्री पर खड़े कैप्टन केन विलियम्सन ने कैच लपक लिया। अपनी पारी में रोहित ने 29 गेंद में 47 रन बनायें।
गिल हुए रिटायर हर्ट
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बैटिंग करने मैदान में उतरे। कोहली की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। वह संभलकर खेलते नजर आएं। वहीं दूसरी छोर में मौजूद शुभमन गिल ने रोहित का जिम्मा उठाते हुए तेज बैटिंग जारी रखी। इसी दौरान जल्द ही गिल ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। 50 पुरे होते ही गिल ने रनो की रफ़्तार बढ़ा दी। हालांकि, 80 के स्कोर पर गिल को चोंट लग गई, जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
कोहली और अय्यर ने लगाया शतक
गिल के जाने के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर रनो की गति को तेज करना शुरू कर दिया। अर्धशतक पूरा करने के बाद कोहली ने अपनी बैट का मुँह खोला और गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी छोर पर अय्यर भी लंबे-लंबे शार्ट खेलना जारी रखा। इसी दौरान कोहली ने अपने एक दिवसीय करियर का 50वां शतक जड़ा। हालांकि, कुछ ही देर बाद साउथी के गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, तब तक भारत का स्कोर 300 को पार कर चुका था। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अपने करियर का पांचवा शतक जड़ा। श्रेयस ने लगातार दो शतक लगाए। नीदरलैंड के खिलाफ भी अय्यर ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, 105 के स्कोर पर वह आउट हो गए।
केएल राहुल ने भारत को 400 के करीब पहुंचाया
प्रतियोगिता में फॉर्म में चल रहे

admin
News Admin