Gondia: अंतरराज्यीय महिला पुरुष कबड्डी महासंग्राम आज से शुरू, 'भजेपार चषक' में देश के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

गोंदिया: पूरे प्रदेश प्रसिद्ध महिला एवं पुरुष कबड्डी ‘भजेपार चषक’ आज से गोंदिया जिले में शुरू हो गई है।
भजेपार में सूर्योदय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन गढ़चिरौली चिमूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने किया।
दूर-दूर से आने वाले दर्शक आराम से कबड्डी मैच देख सकें, इसके लिए विशेष रूप से एक सुसज्जित गैलरी की व्यवस्था की गई है और एक हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin