logo_banner
Breaking
  • ⁕ प्रशासन द्वारा समय पर लिया गया सुओ मोटो, राजुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण को रोकने में सफल ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध रेती तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ नागपुर में 'I LOVE Muhammad' की दस्तक; ताजबाग इलाके में लगे बैनर, पुलिस जाँच शुरू ⁕
  • ⁕ Bhandara: विधायक के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा; विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता नीचे गिरे ⁕
  • ⁕ विदर्भ में 1 से 5 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट; किसानों की चिंता बढ़ी ⁕
  • ⁕ ‘लाडली बहन योजना’ लाभार्थियों को तकनीकी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना, ई-केवाईसी प्रक्रिया में समस्या से महिलाओं में नाराजगी ⁕
  • ⁕ राज्य में अतिवृष्टि से हुआ 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- अकाल के दौरान किये जाने वाले सभी उपाए किये जाएंगे लागु ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: श्रीरामसागर जलाशय से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी, गढ़चिरोली के सिरोंचा में बाढ़ आने की आशंका ⁕
  • ⁕ Yavatmal: यवतमाल के वणी में आदिवासी समाज का भव्य आरक्षण बचाव मोर्चा ⁕
  • ⁕ पश्चिम विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ में विलय, विधायक सुधाकर अडाबले ने निर्णय का किया स्वागत ⁕
National

IPL 2023 Final: चेन्नई पांचवी, तो गुजरात लगातर दूसरी बार ख़िताब जितने उतरेगी मैदान में; जानें दोनों टीम का हाल


अहमदाबाद: इंडिया प्रेमियर लीग के 16वें संसकरण का आज आखिरी और फ़ाइनल मुकबला  है। चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच यह फ़ाइनल मुकबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली  सीएसके जहां पांचवी बार ख़िताब अपने नाम करने के लिया मैदान में उतरेगी। वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी के नीचे गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहेगी।

10वीं बार फ़ाइनल में पहुंची सीएसके

धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार आईआईएल के फ़ाइनल में पहुंची है। जिसमें टीम को पांच पर हार का सामना करना पड़ा है, वहीं चार बार उसे जीत मिली है। आखिरी बार 2021 में सीएसके फ़ाइनल में पहुंची थी, जहां उसका सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ था। इस मैच में चेन्नई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 86 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। इसी के साथ 27 रन से जीतकर चेन्नई चौथी बार चैंपियन बनी थी।

लगातर दूसरी बार ख़िताब जितना चाहेगी गुजरात

2022 आईपीएल गुजरात टाइटंस का पहला सीजन था। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5,625 करोड़ रूपये खर्च कर फेंचइसीज को खरीदा था। लखनऊ के बाद आईपीएल की यह दूसरी सबसे महंगी टीम है। अपने पहले ही सीजन में गुजरात ने जोरदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने लीग के 14 मेसे 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं फ़ाइनल में आरसीबी को हराकर धमाकेदार आगाज किया। वहीं 2023 में टीम दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंची है। इसी के साथ पंड्या लगातर दूसरी बार अपनी टीम को जीताकर रिकॉर्ड बनाना चाहते होंगे।

शुभमन गिल चल रहे अच्छे फॉर्म में

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने 16 मैच में 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन भी बनाएं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं। पिछले मैच में गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए 60 गेंद में 129 रन बनाएं थे। इसके कारण टीम को बड़ी जीत मिली थी। गिल के साथ कप्तान पण्ड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान शाह भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। कई मौको पर दोनों ने टीम  को जीत दिलाई है।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम यहां भी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम के मेन गेंदबाज मोहम्बद शमी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शमी ने 16 मैच में 28 विकेट ले चुके हैं। इसमें दो बार चार-चार विकेट भी शामिल है। शमी के साथ रशीद खान और मोहित शर्मा भी इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों ने 16 और 13 मैच में क्रमशः 27 और 24 विकेट लिए हैं।

चन्नई भी गुजरात से कम नहीं

गुजरात की तरह चेन्नई के बल्लेबाज भी जबरबस्त फॉर्म में चल रहे हैं। टीम के डिवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में बेह्तरीन प्रदर्शन किया है। दोनों बल्लेबाजों ने 15-15 मैचों में क्रमशः 625 और 564 रन बनाएं हैं। इस दौरान दोनों खिलाडियों का सर्वाधिक 92 रन रहा। इन दोनों के अलवा शिवम् दुबे और अजिंक्य रहाणे भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। रहाणे द्वारा खेली गई 71 रन की शानदार पारी के बदलौत चेन्नई को एकक हाई वोल्टेज मैच में जीत मिली थी।

वहीं गेंबाजी की बात करें तो सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 21 विकेट हासिल किये हैं।  देशपांडे का इकोनॉमी 9.61 प्रतिशत रहा। रावेन्द्र जडेजा और मथेशा पथिराणा भी उम्दा गेंदबाजी कर रहे हैं। जडेजा ने जहां 19, वहीं पथिराणा ने 17 विकेट हासिल किये हैं। इस सीजन में डेथ ओवर्स में पथिराणा ने शानदार गेंदबाजी की है। जिसका फायदा सीएसके को कई मैचों में मिला है।

यह हो सकती है दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस:

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, बी साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी (c) (wk), रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, महेश ठीकशाना।