IPL 2024: केकेआर और हैदराबाद के बीच होगा फ़ाइनल, दुनिया का यह फेमस बैंड करेगा परफॉर्म

Indian Premier League 2024 Final: चेन्नई के चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। केकेआर और हैदराबाद के बीच यह फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। फ़ाइनल मैच से पहले सीजन का क्लोजिंग सेरेनामी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मशहूर बैंड इमेजिन ड्रैगन्स परफॉर्म करेगा। इस बात की पुष्टि खुद मेल लीड सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने की है।
सिंगर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया। जिसमें उन्होंने यह बात कही। रेनॉल्ड्स ने कहा कि, 26 मई को होने वाले आईपीएल के क्लोजिंग सेरेनामी में मौजूद रहेंगे। वीडियो में रेनॉल्ड्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कहते हैं- यह वही मंच है जिसका हम इंतजार कर रहे थे। वह लम्हा आ गया है। विराट द GOAT, वह सभी फैंस के लिए भगवान की तरह हैं।'

admin
News Admin