पत्रकार ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने को लेकर सवाल, रोहित शर्मा से ने दिया यह जवाब

गुवाहाटी: जब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 फॉर्मेट की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी है। तब से यह सवाल उठने लगा है कि, एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा तक तक टी20 फॉर्मेट खेलेंगे। इसी को लेकर सोमवार को पत्रकारों ने रोहित से सवाल किया। जिसपर जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि, "फ़िलहाल टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। मैं अभी इसपर कुछ नहीं सोच रहा हूँ।"
शर्मा ने कहा, “लगातार मैच खेलना संभव नहीं है, आप को अपने खिलाडियों को आराम देना ही पड़ेगा। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। हम देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या होता है। मैंने अब तक यह फॉर्मेट छोड़ने का फैसला नहीं किया है।”

admin
News Admin