logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से लेंगे संन्यास! मैच देखने पहुंचे माता -पिता; तस्वीर वायरल, चर्चाओं का दौर शुरू


चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का खुमार देश भर में चढ़ा हुआ है। टूनामेंट का 18वा सीजन शुरू है, जहां सभी दस टीमें जीत के लिए मैदान में उतार रही है। शनिवार को आईपीएल का 17वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी मैदान में खेला जा रहा है। जहां डीसी ने पहले बल्लेबाजी चेन्नई को 184 रनों का टारगेट दिया है। मैच में सबसे बड़ा आकर्षण महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) है। उससे भी महत्वपूर्ण पहली बार धोनी के माता-पिता भी मैच देखने के लिए स्टेडिया पहुंचे हैं। जिसके बाद धोनी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। क्या धोनी इस मैच के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे? क्या यह थाला का आखिरी आईपीएल मैच है ऐसे तमाम सवाल धोनी के प्रशंसक पूछ रहे हैं। 

आमतौर पर किसी भी मैच में धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी दिवा दिखाई देती है। दोनों हर मैच में मौजूद रहते हैं ,लेकिन आज हो रहे मैच को देखने के लिए दोनों के माता-पिता  पान सिंह (Paan Singh) और  देविका देवी (Devika Devi) भी स्टेडियम पहुंचे हैं। जिसके जानकारी सीएसके ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट कर दी। दोनों साक्षी धोनी (Shaksi Dhoni) के साथ बैठक कर मैच देखते हुए दिखाई दिए। तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। सभी दोनों की मौजदगी को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर धोनी के प्रशंशक उनके संन्यास को लेकर बात कर रहे है। कोई कह रहा धोनी इस मैच में अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे। कोई कह रहा यह थाला का आखिरी मैच है। कोई तो यह भी कह रहा है कि, एक आम माता-पिता की तरह धोनी के माता-पिता भी अपने बेटे को खेलते हुए देखने पहुंचे हैं। 

ज्ञात हो कि, धोनी को लेकर लगातार चर्चा शुरू है। जब से यह सीजन शुरू हुआ है धोनी चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपने क्रम को लेकर तो कभी अपनी चोट को लेकर। इस सीजन में धोनी का परफॉर्मेंस भी जिस तरह तरह है उसको देखते हुए सवाल खड़ा हो रहा था कि, क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा? वहीं आज माता-पिता की मौजूदगी ने इस सवाल को और बल दे दिया है। 

धोनी की अगुवाई में पांच बार ट्रॉफी जीती सीएसके 

धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। जब से आईपीएल शुरू हुआ है, धोनी सीएसके की अगुवाई कर रहे हैं। उनकी ही नेतृत्व में चेन्नई ने पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीता है, वहीं चार बार रनरअप रही है। हालांकि, 2024 के सीजन के दौरान धोनी ने सीएसके कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी छोड़ दी थी।