India vs Australia T20: गीले आउटफील्ड के कारण मैच में देरी, आठ बजे दोबारा होगा इंस्पेक्शन

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में बारिश का खलल जारी है। गीले आउटफील्ड होने के कारण टॉस में देरी हो रही है। शाम साढ़े छह बजे होने वाला टॉस अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं स्टेडियम के कर्मचारी ग्राउंड को सुखाने के लिए लगातार लगे हुए हैं।
ऑउटफिल्ड गिला होने के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। रात आठ बजे दोबारा इंस्पेक्शन होगा, इस दौरान अगर ग्राउंड सूखा होगा तो टॉस करने का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, वीसीए के कर्मचारी लगातार फिल्ड को सुखाने में लगे हुए हैं।
पहला टी20 हार चूका है भारत
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों वाली सिराज का पहल मैच भारत हार चूका है। जिसके कारण आज उसे किसी भी हालात में यह मैच जितना जरुरी है। अगर यह मैच भारत जीतता है तो हैदराबाद में होने वाले मैच में सीरीज विनर तय होगा।

admin
News Admin