Ranji Trophy 2023-24: जीत के साथ विदर्भ का आगाज, सर्विसेस टीम को सात विकेट से हराया

नागपुर: विदर्भ क्रिकेट टीम (Vidarbha Cricket Team) ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) में जीत के साथ शुरूआती की है। विदर्भ ने अपने पहले मैच में सेना की टीम को सात विकेट से हराया। विदर्भ को मैच जितने के लिए आखिरी दिन 133 रनों की जरुरत थी, जिसे विदर्भ ने तीन विकेट खोकर लांच के पहले ही पा लिया। मैच की दोनों पारी में सात विकेट लेने वाले आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) मैन ऑफ़ द मैच रहे।
देखें वीडियो:

admin
News Admin