Ranji Trophy 2025: सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई को 80 रनों से हराया, 26 फ़रवरी को केरल से होगा फ़ाइनल मैच

नागपुर: रणजी ट्रॉफी 2024-25 ( Ranji Trophy Elite 2024-25) में विदर्भ (Vidarbha) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (Vidarbha Cricket Stadium) के जामठा स्टेडियम (Jamtha) में खेले गए सेमी फ़ाइनल मैच में मुंबई (Mumbai) को 80 रनो से हरा दिया। इसी जीत के साथ विदर्भ रणजी ट्रॉफी के फ़ाइनल में प्रवेश कर गई है। वहीं 26 फ़रवरी को होने वाले फ़ाइनल में केरल (Kerala) से सामना होगा।
सेमीफाइनल मैच में विदर्भ के यश राठोड (Yash Rathod) ने शानदार बल्लेबाजी की। राठोड ने दोनों पारियों में क्रमशः 54 और 151 रन बनाए। इसी के साथ दानिश मलेवार और ध्रुव शौर्य ने 79 और 74 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजों में हर्ष दुबे (Harsh Dubey) और पार्थ रेखड़े (Parth Rekhade) ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर सात और छह विकेट लिए। दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यश राठोड को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चौथी बार फ़ाइनल में पहुंची विदर्भ
रणजी ट्रॉफी में विदर्भ पिछले कुछ सालो में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। समीफइनल में विदर्भ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को हरा कर चौथी बार फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके पहले विदर्भ तीन बार फ़ाइनल में पहुंच चुकी है। जिसमें दो बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा। 2019 और 2020 में रणजी ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर चुकी है। वहीं 2022 में टीम फ़ाइनल में पहुंची थी लेकिन ट्रॉफी जितने से चूक गई थी।
26 फ़रवरी को केरल से मुकाबला
फ़ाइनल में पहुंचने के बाद फ़ाइनल मैच 26 फ़रवरी को खेला जाएगा। जामठा स्टेडियम में आयोजित फ़ाइनल मैच में विदर्भ का सामना केरल से होगा। विदर्भ दो बार रणजी चैंपियन रह चुकी है। वहीं अब टीम के पास तीसरी बार चैम्पियन बनने का मौका होगा। फ़ाइनल में विदर्भ जीतता होता है तो एक रिकॉर्ड होगा। विदर्भ के पहले छह क्रिकेट संघ ने तीन या उससे ज्यादा बार रणजी ट्रॉफी जीता है।

admin
News Admin