Ranji Trophy Group D: विदर्भ की टीम का हुआ ऐलान, फैज फज़ल करेंगे टीम की अगुआई

नागपुर: रेलवे के साथ होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी (Ranji Trophy Group D) मैच के लिए विदर्भ की टीम (Vidarbha team) का ऐलान हो गया है। सुहास पडलकर की अगुवाली में चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। समिति ने फैज फज़ल (Faiz Fazal) को टीम का कप्तान बनाया गया है। नागपुर के जामठा में 13 -16 दिसंबर केबीच खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने पांच खिलाडियों को स्टैंड बाय में भी रखा है।
निम्नलिखित खिलाड़ियों की सूची:
फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाडकर (उप-कप्तान), आर संजय, अथर्व तायडे, गणेश सतीश, मोहित काले, अपूर्व वानखेड़े, सिद्धेश वाथ (WK), आदित्य सरवटे, हर्ष दुबे, अक्षय वाखरे, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, रजनीश गुरबानी, ललित यादव।
स्टैंडबाय खिलाडी:
अमन मोखाड़े, अक्षय अग्रवाल, नचिकेत भूटे, सुभम कापसे, अक्षय कर्णवार।

admin
News Admin